Important Posts

Advertisement

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को

अशोकनगर। नवदुनिया प्रतिनिधि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण के द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को जिला न्यायालय अशोकनगर में किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे जिला एवं सत्र न्याायाधीश द्वारा किया जाएगा। मुख्य नपा अधिकारी शमशाद पठान अशोकनगर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में नपा अशोकनगर के बकाया राजस्वसंपतिकर, जल कर एवं दुकान किराया जमा करने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगीं। उन्होंने अपील की है कि राजस्व बकायादर अपना अपना बकाया राजस्व जमा कर अधिभार छूट का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सर्वसधारण की सुविधा के लिए 14 दिसम्बर को 2 काउंटर लगाए जाएंगे। वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक के नागारिक जिला न्यायालय परिसर बरखेडी गुना रोड अशोकनगर तथा वार्ड क्रमांक 8 से 22 तक के निवासी गांधी पार्क पर आयोजित शिविर में कर जमा कर सकते हैं।

UPTET news

Facebook