Important Posts

Advertisement

एंकर हेडिंग - अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नियमित शिक्षकों की 100 पदों पर नियुक्ति अटकी

हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
अनुभव प्रमाण-पत्र वर्ग एक के चयनित अभ्यार्थियों के लिए नया सिर दर्द बन गया है। पोर्टल की गड़बड़ी की वजह से समय-सीमा में अनुभव प्रमाण-पत्र जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। इससे जिले में करीब 100 स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है। प्रदेश सरकार ने राज्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से वर्ग-एक में स्थाई शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
अब स्कूलों में इनकी नियुक्ति होनी है। इसके लिए उन्हें अतिथि शिक्षक के रूप में किए गए कार्य के अनुभव प्रमाण-पत्र की जरूरत पड़ रही है, ताकि उन्हें इसका लाभ नियुक्ति में मिल सकें। लेकिन विभाग के पोर्टल की तकनीकी खामियों की वजह से उन्हें प्रमाण-पत्र के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इससे प्रदेश स्तर पर पूरी नियुक्ति प्रक्रिया ही लेट हो रही है।
दो बार बढ़ चुकी तारीखः शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया में संकुल से अनुभव जारी करने की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर तय थी। लेकिन पोर्टल की गड़बड़ी के कारण इसे 20 दिसंबर तय किया गया था। इसके बाद भी तय समय-सीमा में संकुल व डीईओ कार्यालय से डिजिटल अनुभव प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो पाए, इसलिए आयुक्त ने तीसरी बार तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
वर्ग दो और तीन की प्रक्रिया हो रही लेट
वर्ग एक के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी होने की वजह से वर्ग दो और तीन के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया लेट हो रही है। जबकि जिले के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। यदि विभाग ने पोर्टल को जल्द दुरुस्त नहीं किया तो नियुक्तियां तय समय में हो पाना संभव नहीं है।
वर्जन
जिले में करीब 100 पदों पर स्थाई शिक्षकों की भर्ती की जाना है। अनुभव प्रमाण-पत्र जनरेट करने का कार्य किया जा रहा है। तारीख संचानालय स्तर से ही बढ़ी है। जिला स्तर पर तय समय-सीमा में अनुभव प्रमाण-पत्र जनरेट किए जाएंगे।
- ओएस महाजन, सहायक परियोजना समन्वयक
--------------------
चयन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित
हरदा। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार श्रमिकों के बच्चों के विदेश अध्ययन के लिए निशुल्क शिक्षा योजना 2019 की अधिसूचना पिछले माह जारी हो चुकी है। अधिसूचित योजना की कण्डिका के तहत निर्माण श्रमिकों की संतानों को विदेश अध्ययन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है। जिसमें चयन के लिए इंदौर श्रम आयुक्त को अध्यक्ष, चिकित्सा शिक्षा, उधा शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के आयुक्तों को सदस्य नियुक्त किया गया है।
-----------------------
जवाहर नवोदय की चयन परीक्षा 11 को
हरदा। भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 11 जनवरी को चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा भोपाल के आठ केन्द्रों पर आयोजित होगी। चयन परीक्षा के प्रवेश-पत्र रातीबड़ के बीआरसी, जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। जिन पालकों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। वे वेबसाइट से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

UPTET news

Facebook