Important Posts

Advertisement

मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की काउंसलिंग तारीख तय | MP TET COUNSELLING DATE

भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे 40000 पात्र उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की तारीख तय हो गई है। आने वाली 1 दिसंबर को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे और शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
इस संबंध में विभाग की कोर ग्रुप समिति की बैठक 8 नवंबर को आयोजित की गई थी। इसमें विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के संबंध में समय-सारिणी तय कर एनआईसी को दे दी गई है। ज्ञात हो कि फरवरी-मार्च 2019 में शिक्षक पात्रता वर्ग-1 और वर्ग-2 की परीक्षा हुई। इसके पांच माह बाद 28 अगस्त को वर्ग-1 का रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं 26 अक्टूबर को वर्ग-2 का रिजल्ट (MP TET Result 2019) घोषित हुआ है।

मप्र शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग टाइम टेबल

विभाग ने 20 नवंबर तक जिला शिक्षा अधिकारियों से विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी मांगी है। इसके बाद 1 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदक 1 से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 से 16 दिसंबर तक होगा। सत्यापित आवेदनों की सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर तक होगा। इसके बाद आवेदकों को 22 से 27 दिसंबर तक च्वॉइस फीलिंग करना होगा। चयनित आवेदकों के आदेश 5 जनवरी 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे। आदेश के आधार पर ज्वाइनिंग करना एवं सर्विस बुक 15 जनवरी 2020 तक तैयार कर ली जाएगा।

हाईकोर्ट के फर्जी आदेश के बाद मचा बवाल


उच्च न्यायालय, जबलपुर का उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा परिणाम निरस्त करने के संबंध में फर्जी आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्दी काउंसिलिंग शुरू होगी। जनवरी 2020 में शिक्षक बनने वाले सभी उम्मीदवारों को अग्रिम बधाई दी।

UPTET news

Facebook