Important Posts

Advertisement

प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा हुई थी, उनको पहले नियुक्ति पत्र दें - पं. गोपाल भार्गव

दमोह. प्रजापति बरदिया समाज के कार्यक्रम के बाद गोपाल भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बदतर होती जा रही है।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नए एप लाने की बात पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकार विदेशों में छात्रों को घुमाने के टोटके बंद कर अगर स्कूलों का शैक्षणिक स्तर सुधारेगी तो मैं धन्यवाद दूंगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एरिया में शिक्षकों को भेजा जाना चाहिए, क्योंकि ट्रांस्फर नीति के बाद कई ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शिक्षक विहीन हो चुके हैं। शिक्षकों को गांव से सीधा शहर में ट्रांस्फर करा दिया गया है, लेनदेन करके। उन्होंने कहा कि एक साल पहले जो शिक्षकों की भर्ती परीक्षा हुई थी, उनको पहले नियुक्ति पत्र दें। जिससे ग्रामीणक्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो।
उन्होंने पंचायतों की दर्दशा को लेकर कहा कि अभी तक सरकार पंचायत चुनाव नहीं करा पाई है, न ही नगरीय निकाय चुनाव को कराए गए। कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि जो महात्मा गांधी सेवा केंद्र जो खोले जा रहे हैं। इस विषय को लेकर उन्होंने कहा कि कमलनाथ और गांधीवाद दोनों विपरीत चीजें हैं।
उन्होंने रेत खनन को लेकर कहा कि रेत की खदानों का जो राजस्व है,वह हमने ग्राम पंचायतों को सौंप दिया था। उनका संचालन व उत्खनन पंचायतों को सौंपा था। लेकिन अब सरकार ठेकेदारों व गुंडों के हाथ में सौंपी जा रही है। जिससे रेत के भाव अब चार गुना बढऩे लगे हैं। प्रदेश सरकार पंचायती राज को मजबूत नहीं बल्किा उसका क्षरण कर रही है। मैंने पंचायत मंत्री रहते हुएग्राम पंचायतों को सौंप दिया था। लेकिन अब शराब जैसे ठेके दिए गए हैं।

UPTET news

Facebook