Important Posts

Advertisement

प्राचार्य पर अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोप

छतरपुर | बड़ामलहरा संकुल क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल धनगुंवा में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्राचार्य के द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए युवकों ने जिला प्रशासन काे आवेदन दिया है।
उनका कहना है कि सीएम हेल्पलाईन और संबधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदक जयराम पिता सुखदीन लोधी ने बताया कि उसने शासकीय हाईस्कूल धनगुंवा में विज्ञान विषय के लिए आवेदन किया था। इसी तरह राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा शासकीय हाईस्कूल धनगुंवा में सामाजिक विज्ञान विषय के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्राचार्य ने कम स्कोर कार्ड वालों की भर्ती कर ली है। वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्य रामनरेश शुक्ला का कहना है कि मेरे द्वारा की गई भर्ती प्रकिया सही है। आवेदकों के द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। 

UPTET news

Facebook