Important Posts

Advertisement

नवीन शिक्षक संवर्ग को 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन इसी माह से मिलना चाहिए

नीमच। नवीन शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान नवम्बर पेड दिसंबर 2019 से नियमित किया जावे। 
मप्र तृतीय वर्ग शसकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार व सचिव विनोद राठौर ने इस संबंध में एक पत्र श्री के एल बामनिया डीईओ नीमच को मेल कर मांग की है कि शासनादेश के अनुपालन में जिले के तीनों (नीमच, मनासा, जावद) विकास खंड में कार्यरत सभी संकुलों के नवीन शिक्षक संवर्ग (प्राशि, माशि,उमाशि) को सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान नवम्बर पेड दिसंबर 2019 से नियमित किया जावे। 

साथ ही जुलाई 2018 से अक्टूबर 2019 तक कुल 16 माह का देय वेतन एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जावे व इसके लिए समय-सीमा तय कर जवाबदेही सुनिश्चित करने का कष्ट करे । विडम्बना है कि देय स्वत्वों के विलंब में विभाग लचर नीति अपनाता है वहीं अधिक भुगतान को 12% ब्याज सहित वसूली के मामले में सख्ती दिखाता है । यह दोहरा रवैया  निंदनीय व कर्मचारियों के हितों के विपरीत है । भुगतान में विलंब से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

UPTET news

Facebook