Important Posts

Advertisement

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 को काउंसलिंग के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 को क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों की काउंसलिंग के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाना शुरू होंगे, जो 10 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसके आदेश लोक शिक्षण विभाग द्वारा जारी कर दिए हैं। सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद 5 जनवरी को इनकी भर्ती के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसमें 15 हजार पदों पर भर्ती होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा करीब ढाई लाख उम्मीदवारों ने दी थी।


आवेदन करने वाले क्वालीफाई उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 2 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक किया जाएगा। इनके आवेदनों की सूची 21 दिसंबर को जारी होगी। इसके बाद 22 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक उम्मीदवार च्वॉइस लॉक करा सकेंगे। इसमें मार्क्स के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 30 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी। 15 जनवरी को ज्वाइनिंग दी जाएगी।

इधर, उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के तहत 16 विषयों में से 15 के परिणाम 28 अगस्त को जारी हुए थे, जबकि अंग्रेजी का पेपर 29 सितंबर को दोबारा आयोजित किया गया था। पहली बार पेपर के दौरान मैपिंग करने में गड़बड़ी होने के कारण इसे रद्द कर दिया था। इसका परिणाम आना बाकी है। कुछ उम्मीदवारों ने दूसरी बार परीक्षा कराने के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

आदेश...सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 15 जनवरी को होगी ज्वाइनिंग

मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी उम्मीदवारों को बधाई

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। जनवरी 2020 में शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों को अग्रिम बधाई।

UPTET news

Facebook