Important Posts

Advertisement

शिक्षित बेरोजगारों ने लगाई न्याय की गुहार, सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश जिला युवा शिक्षित बेरोजगार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण करने एवं बेरोजगारी दूर करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में आशीष जैन, भरत नामदेव, प्रदीप उटमालिया, बालाराम लोधी, राम नरेश घोष सहित अनेक बेरोजगार मौजूद रहे।

बेरोजगारों ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते यह प्रक्रिया अब तक अधर में लटकी हुई है। जिससे बेराजगार युवकों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों का शिक्षा स्तर लगातार गिरता जा रहा है, शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। 

UPTET news

Facebook