Important Posts

Advertisement

मेरिट लिस्ट, 19 हजार पदों के लिए 5 लाख ने दी थी परीक्षा

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग को शिक्षकों के खाली पड़े पदों से जल्द ही निजात मिल सकती है। वजह यह है कि प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा की मेरिट लिस्ट 10 सितंबर तक जारी हो सकती है। नए शिक्षक सितंबर तक नए स्कूलों में ज्वाइन कर सकते हैं।


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने पीईबी को पत्र लिखा है। मेरिट सूची जारी होने के बाद ही संचालनालय शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा।


पीईबी ने स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 17 हजार और ट्रायबल के स्कूलों के लिए 2,220 पदों के लिए दिसंबर में परीक्षा आयोजित की थी। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 2 लाख 20 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे। माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग में 5,670 एवं ट्रायबल में 5,704 पदों के लिए 3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उम्मीदवारों को 6 महीने से इंतजार था।

UPTET news

Facebook