Important Posts

Advertisement

MPTET RESULT: वर्ग 1 व 2 के रिजल्ट कब आएंगे, यहां पढ़िए

भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे वर्ग 1 परीक्षा भी कहा गया का परिणाम अब आने वाला है। बताया जा रहा है क जून लास्ट तक शिक्षक भर्ती वर्ग 1 का रिजल्ट आ जाएगा। जुलाई के मध्य तक मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नतीजे सामने आ सकते हैं। 
उच्च माध्यमिक स्तर की पात्रता परीक्षा इस साल 1 फरवरी से शुरू हुई थी। मिडिल स्कूल के पेपर 16 फरवरी से आरंभ हुए थे। वर्ग-1 में जहां करीब सवा दो लाख अभ्यर्थी थे, वहीं माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए चार लाख से ज्यादा आवेदन भरे गए थे। वर्ग-2 की परीक्षा परिणाम जुलाई मध्य तक घोषित हो सकता है। फरवरी-मार्च में मिडिल और हाईस्कूल की शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी। 
पीईबी के अफसरों का कहना है कि उच्च माध्यमिक वर्ग-1 में 16 विषय थे। इनके लिए कमेटी (कुंजी समिति) होती है। जो प्रश्नों को लेकर होने वाली आपत्तियां और उनका निराकरण करती है। इन समितियों में शामिल विषय विशेषज्ञ शिक्षक चुनाव ड्यूटी में थे। बोर्ड के ने बताया कि पहले वर्ग-1 का रिजल्ट आएगा। 

उच्च माध्यमिक और माध्यमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट का मामला प्रक्रियाधीन है। सॉफ्टवेयर के जरिए नतीजे तैयार करने का काम जारी है। जिस गति से काम हो रहा है, उसके हिसाब से जून के आखिर तक माध्यमिक वर्ग की परीक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना है। जुलाई के मध्य तक मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे आएंगे।

UPTET news

Facebook