Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक की गलत नियुक्ति पर प्रधानाध्यापक की एक वर्ष की रोकी वेतन वृद्धि

दमोह। नईदुनिया प्रतिनिधि
सीएम हैल्पलाइन पर शिकायतकर्ता अंकि ता साहू द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि राविन सिंघई अतिथि शिक्षक की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है।
प्रकरण की समीक्षा में पाया गया कि शासकीय नवीन माध्यमिक शाला दरौली विकासखंड तेन्दूखेड़ा में गणित विषय का पद रिक्त नहीं था फिर भी गणित विषय के लिए राविन सिंघई को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त कि या गया। इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक वर्ष की वेतन वृद्धि रोकने की कार्‌रवाई की गई है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया यह उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण में निहित प्रावधानों के विपरीत गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता हैं इसलिए नविता बारोलिया सहायक अध्यापक प्रभारी प्रधानध्यापक शासकीय नवीन माध्यमिक स्कू ल दरौली विकासखंड तेन्दूखेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी कि या गया। नोटिस का जवाब समाधान कारक नहीं पाए जाने पर एक वर्ष की वेतनवृद्धि रोकने की कार्‌रवाई की गई है।

UPTET news

Facebook