Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए

जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने की मांग की है। संघ के प्रांतीय सचिव जयंत गुप्ता ने कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष है तो स्कूल शिक्षा विभाग में 62 वर्ष क्यों?
शासन को चाहिए कि वह भेदभाव की नीति बदले और सबके साथ समान व्यवहार करे। अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, राजेश चतुर्वेदी, शरद बाथव, एनके अग्निहोत्री, आशाराम झारिया, शकील अंसारी, गुडविन चार्ल्स, प्रकाश मिश्रा, एनोज विक्टर, गोपी शाह, सुशील डोंगरे, मुकेश धनगर, रामकुमार कातिया, सुधीर उसरेठे, गिरीशकांत मिश्रा, विनोद सिंह, हेमंत ठाकरे ने कार्रवाई पर बल दिया है।
महासमिति की बैठक भोपाल में सम्पन्न
पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के महामंत्री राजकुमार दुबे ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में राज्य के 51 जिलों के ब्लॉक, तहसील, जिला, संभाग के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों की यांत्रिकी भवन एसपी नगर भोपाल में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री को 7 प्रतिशत डीए का लाभ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। इस दौरान केएस ठाकुर, कुंदन मिश्र, केएल सोनी, एसके जैन, यूके श्रीवास्तव, मायारानी चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

UPTET news

Facebook