प्रशासनिक रिपोर्टर|ग्वालियर स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को तबादला नीति जारी कर दी। शिक्षकों से
ऑनलाइन आवेदन लेने का काम 24 जून से प्रारंभ होगा जो 5 जुलाई तक चलेगा।
चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के आवेदन ऑफ लाइन ही स्वीकार होंगे।
इस बार अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग में भी अधिकतम 5 फीसदी तबादले हो सकेंगे। जिले में शिक्षा विभाग के 8 हजार अधिकारी-कर्मचारी अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ हैं, इनमें से अधिकतम 400 के ही तबादले हो सकेंगे। शेष | पेज 15 पर
इस बार नया क्या: सरप्लस टीचरों के प्रशासकीय तबादले
इस बार अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग में भी अधिकतम 5 फीसदी तबादले हो सकेंगे। जिले में शिक्षा विभाग के 8 हजार अधिकारी-कर्मचारी अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ हैं, इनमें से अधिकतम 400 के ही तबादले हो सकेंगे। शेष | पेज 15 पर
इस बार नया क्या: सरप्लस टीचरों के प्रशासकीय तबादले