Important Posts

Advertisement

2019-20 के लिए एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में अॅानलाईन-काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए

सेंधवा | (बिजनेस न्यूज) | उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सत्र 2019-20 के लिए एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में अॅानलाईन-काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है। सेंधवा शारीरिक शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डाॅ. इम्तियाज मंसूरी ने बताया विद्यार्थियों द्वारा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन 23 से 26 जून तक करना अनिवार्य है।


पंजीयन होने के बाद विद्यार्थियों को मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हेल्प सेंटर पर 24 से 27 जून गुरुवार तक कराना होगा। ऐसे आवेदक जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नहीं करा सके वे इस अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं सत्यापन कराकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। नवीन आवेदकों के पंजीयन होने के बाद मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हेल्पसेंटर पर 27 जून तक कराना होगा। जिन आवेदकों ने काउंसलिंग में प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में पंजीयन एवं सत्यापन कराया है और उन्हें प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय चरण में कोई काॅलेज आवंटित नहीं होने पर या काॅलेज आवंटन होने पर प्रवेश नहीं लिया ऐसे आवेदक 23 से 26 जून तक केवल पुनः काॅलेजों की च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। नए आवेदक को बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीयन 23 से 26 जून कराना होगा। पंजीयन होने के बाद ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन फिटनेस टेस्ट 28 और 29 जून 2019 को हेल्प सेंटर पर देना अनिवार्य होगा। बीपीएड एवं एमपीएड के लिए हेल्प सेंटर स्कूल आॅफ फिजिकल एज्यूकेशन देवी अहिल्या विवि खंडवा रोड इंदौर है। विद्यार्थियों के लिए संस्था स्तर पर हेल्प सेंटर बनाई गई है, जहां विद्यार्थी आकर अपना प्रवेश संबधित मार्गदर्शन एवं जानकारी ले सकते हैं।जानकारी के लिए मोबाइल नबंर 9977129988 पर संपर्क करें।

UPTET news

Facebook