Important Posts

Advertisement

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सत्र 2019-20 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सत्र 2019-20 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने 4 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और 7 डेंटल कॉलेजों की फीस तय कर विभाग को भेज दी है। इस बार एमबीबीएस की फीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कमेटी ने शहर के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की फीस सालाना 10 लाख 73 हजार तय की गई है। जबकि, पिछले सत्र में इसकी फीस 9.30 लाख थी। वहीं इंदौर के श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, उज्जैन का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज की फीस में काेई वृद्धि नहीं की गई है।

डेंटल कॉलेजों में संचालित बीडीएस कोर्स की फीस में सालाना तौर पर 45 हजार की बढ़ोतरी की है। पिछले सत्र में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस की निजी विवि विनियामक आयोग ने 2.43 लाख फीस तय की थी। इसमें घटाकर 1.95 लाख की गई है। यह फीस एएफआरसी ने अपने पोर्टल पर भी अपडेट कर दी है। एएफआरसी सचिवालय का छात्रों के लिए सुझाव है कि वे पोर्टल http://www.afrcmp.org पर दर्ज फीस को ही जमा करें। यदि कोई इससे अधिक फीस वसूलता है तो उसकी शिकायत एएफआरसी को करें। वहीं भोपाल के मानसरोवर डेंटल कॉलेज की फीस 1.98 लाख और ऋषिराज कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस रिसर्च सेंटर की फीस 1.92 लाख है। इसमें भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।

UPTET news

Facebook