Important Posts

Advertisement

बीआरसी पदों पर नियुक्तियों में नहीं रखा नियमों का ध्यान

फर्स्ट लीड... शिक्षा संबंधी कोई केरिकेचर लगा दें....
-मनमानी : अध्यापक और सहायक शिक्षकों को सौंप दी जिम्मेदारी -

बीआरसी पदों पर नियुक्तियों में
नहीं रखा नियमों का ध्यान
आलीराजपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
आदिवासी अंचल आलीराजपुर में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के पीछे एक प्रमुख कारण नियम विरुद्ध की गई कई नियुक्तियां भी है। जिले में बीआरसी पदों पर नियुक्ति में नियमों का पालन ही नहीं कि या गया है। कनिष्ठों को जिम्मेदारी दे दी गई है। स्थिति यह है कि अध्यापकों को बीआरसी बना दिया गया है, जबकि लेक्चरर को बनाया जाना चाहिए। इतना ही नहीं कई सहायक शिक्षक को बीआरसी पद की जिम्मेदारी दे दी गई है। सभी छह ब्लॉक में नियुक्ति बीआरसी की यही स्थिति है।
जिले के सभी छह ब्लॉक में बीआरसी की नियुक्ति में अधिकारियों ने नियमों का पालन ही नहीं कि या है। कनिष्ठों को जिम्मेदारी दे दी गई है साथ ही कई जगह सहायक शिक्षकों को ही बीआरसी बना दिया गया है, जबकि नियमानुसार लेक्चरर को बीआरसी बनाया जाना चाहिए। लेकि न अधिकारियों ने इसे दरकि नार कर सहायक शिक्षक और अध्यापकों को बीआरसी की जिम्मेदारी दे दी है। शिक्षा विभाग में व्यवस्थागत सुधार के लिए अभी तक कोई ठोक प्रयास नहीं हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी विनोद कु मार कोरी संभाल रहे है। उनके पास डीपीसी का भी अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में दोनों ही पदों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। इसके बाद स्कू लों में व्यवस्थागत कसावट के लिए बीआरसी पर दारोमदार रहता है लेकि न वहां भी नियम का पालन नहीं करते है। सहायक शिक्षक और अध्यापकों को सर्वेसर्वा बना दिया गया है। जिसके कारण जिले की शिक्षा व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में रहती है। प्राथमिक व माध्यमिक स्कू लों में समय पर कक्षाएं नहीं लगने के कई मामले सामने आ चुके है साथ ही समय पर शिक्षकों के स्कू ल नहीं पहुंचने के चलते स्कू लों के ताले ही नहीं खुलते है। फिलहाल एक मई से स्कू लों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टी लागू हो गई है।
बोर्ड परीक्षा के े परिणामों पर सबकी नजर
जिले की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों पर अब सबकी नजर है। आदिवासी अंचल का परीक्षा परिणाम इस बार कै सा रहेगा यह देखने वाली बात होगी। अधिकारियों ने स्कू लों में अतिरिक्त कक्षा लगाने के साथ ही बेहतर नतीजों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। कई शिक्षकों को भी इधर से उधर कि या गया ताकि रिजल्ट अच्छा आ सके । हाल ही में दोनों ही कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में कॉपियां चेक हुई। अब रिजल्ट की तैयारी माशिमं की ओर से की जा रही है। माह आखिर या जून के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में नतीजे घोषित होने की संभावना जताई गई है।
अटैचमेंट भी नहीं हुए खत्म
शिक्षा विभाग में लापरवाही का आलम यह है कि कई शिक्षक अपने मूल विभाग को छोड़ अन्यत्र अटैच है और सालों से अपना मूल काम छोड़ दूसरे कार्य में लगे हुए है। ऐसे शिक्षकों का अटैचमेंट अभी तक खत्म नहीं हुआ है, जबकि जिले में शिक्षकों का टोटा है। इसके बावजूद शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर उन्हें स्कू लों में नहीं भेजा गया है। पिछले दिनों कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी निकाला था और विभिन्न विभागों में अटैच शिक्षकों को मूल पद पर भेजने के निर्देश दिए थे। लेकि न पूरी तरह से इस पर भी अमल नहीं हो सका है। 

UPTET news

Facebook