Important Posts

Advertisement

राज्य शिक्षा सेवा की भर्ती प्रक्रिया में जमकर भ्रष्टाचार, दावा आपत्ति के नाम पर योग्य उम्मीदवारों को किया दरकिनार

सिंगरौली जिले में चल रही राज्य शिक्षा सेवा की भर्ती प्रक्रिया में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है आलम यह है कि नियमों को दरकिनार कर जिम्मेदार अधिकारी अपने चहेतों की  भर्तियां कर रहे हैं और बाकी लोगों को दावा आपत्ति के नाम पर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दे रहे हैं।

गौरतलब है कि सिंगरौली जिले में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं संविलियन में जिले के 3572 वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापकों का राज्य शिक्षा केंद्र में संविलियन होना है यह पूरी प्रक्रिया संदेह के दायरे में हैं शिक्षक इस बात के आरोप चयनकर्ताओं पर लगा रहे हैं कि जिस नियम के तहत किसी दूसरे अध्यापक की नियुक्ति की जा रही है उसी नियम के तहत दूसरे अध्यापक को दावा आपत्ति के नाम पर वेटिंग सूची में डाल दिया जा रहा है और इसके बाद चयनकर्ताओं का पैनल और उसके मुखिया वेटिंग सूची में गए अध्यापक को फोन लगा कर बुलाते हैं जो पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है।
सिंगरौली जिले में हद तो तब हो जाती है जब ऐसे आरोप लगने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। इतना ही नहीं जिस वरिष्ठ अध्यापक को इस प्रक्रिया का नोडल अधिकारी बनाया गया है वह खुद राज्य शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी कर अपने पद पर बने हुए हैं, ऐसे में आरोप लगने लाज़मी हैं लेकिन इसके बाद भी अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि सारी प्रक्रिया नियम के तहत हुई है।
बड़ी हैरत की बात है की इतने गंभीर आरोप के बाद भी कैसे वरिष्ठ अध्यापक और नोडल अधिकारी इस बात की सफाई दे रहे हैं आखिर ऐसे अधिकारियों से न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है जो खुद अन्याय कर पदों में बैठे हुए हैं और नियमों को शिथिल कर रहे हैं।

UPTET news

Facebook