जबलपुर। स्कूल शिक्षा
विभाग में भर्ती की लंबे अरसे से राह तक रहे युवक-युवतियों में सोमवार को
उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब सोशल मीडिया पर संविदा शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया की सूचना आयी। सूचना पढ़ते ही कई बेरोजगार युवक-युवतियां संविदा
शिक्षक का भर्ती आवेदन जमा करने के लिए एमपीऑनलाइन के कियोस्क सेंटर्स में
पहुंच गए। लेकिन कियोस्क सेंटर पहुंचे युवकों को सच्चाई जानकर निराश होना
पड़ा।