Important Posts

Advertisement

चुनाव डयूटी के दौरान शिक्षक की तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत

भास्कर संवाददाता | देवरी कला देवरी के महाराजपुर संकुल मैं पदस्थ शिक्षक रमेश टिकरया (50 )का दिल का दौरा पड़ने से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।रमेश टिकरया महाराजपुर संकुल के बंधा सिमरिया ग्राम में शिक्षक थे ।
चुनाव में उनकी ड्यूटी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 21 किशनपुरा में लगाई गई थी मतदान के 1 दिन सुबह करीब 4 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान नरयावली विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर में दिल का दौरा पड़ गया था। वहीं पर चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य शिक्षकों ने उनके परिजनों को फोन पर सूचना दी और उसके बाद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। उनके बेटे यशोवर्धन टिकरया ने बताया कि सागर में उनका उचित इलाज न होने के कारण हम लोगों ने वहां से छुट्टी कराकर नरसिंहपुर में एक निजी अस्पताल के यहां भर्ती कराया वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे उनकी मौत हो गई ।

इसके बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में जानकारी दी।इसके बाद थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।महाराजपुर थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि परिजन शव लेकर महाराजपुर आ गए थे इसलिए जीरो पर मर्ग कायम कर डायरी नरसिंगपुर थाने भेज दी जाएगी। 

UPTET news

Facebook