भिंड | उच्च माध्यमिक शिक्षक यानी कि वर्ग-1 के लिए परीक्षा 29 दिसंबर से
शुरू हो रही है। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 दिसंबर के बाद मिलना शुरू हो
जाएंगे।
इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी की थी कि परीक्षा को निरस्त या आगे बढ़ाने के संबंध में जो बातें चल रही हैं, वे भ्रामक हैं। मुताबिक वर्ग-2 के लिए करीब 4.50 लाख और वर्ग एक के लिए 2.25 लाख आवेदन आए हैं। वर्ग-2 में जहां 11334 पदों के लिए परीक्षा होना है, वहीं वर्ग-1 के लिए 19200 पद रिक्त है। दोनों ही पदों पर नियमित भर्ती होगी।
इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी की थी कि परीक्षा को निरस्त या आगे बढ़ाने के संबंध में जो बातें चल रही हैं, वे भ्रामक हैं। मुताबिक वर्ग-2 के लिए करीब 4.50 लाख और वर्ग एक के लिए 2.25 लाख आवेदन आए हैं। वर्ग-2 में जहां 11334 पदों के लिए परीक्षा होना है, वहीं वर्ग-1 के लिए 19200 पद रिक्त है। दोनों ही पदों पर नियमित भर्ती होगी।