Important Posts

Advertisement

स्वशासी शासकीय पं. शिवनाथ शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज की शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश की मान्यता जारी

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर दिल्ली सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन ने 31 दिसंबर 2018 तक कमियों को पूरा करने की शर्त पर स्वशासी शासकीय पं. शिवनाथ शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज की शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश की मान्यता जारी की। इसमें लगभग सभी संसाधन जुटा लिए गए है। मुख्य शिक्षक संवर्ग की अब तक भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में भोपाल से संविदा भर्ती निकालकर रिक्त पद भरे जाएंगे।


मोहम्मदपुरा स्थित नवीन भवन में शिफ्टिंग के बाद सीसीआईएम ने संसाधन और शिक्षक संवर्ग की कर्मियों को पूरा करने की शर्त पर सत्र 2018-19 की मान्यता जारी की थी। इसके पहले करीब 11 साल से कॉलेज को प्रवेश की मान्यता नहीं थी। मान्यता मिलने से कॉलेज में बीएएमएस की 40 सीटें आरक्षित की गई। जिसको लेकर पिछले दो महीने से कांउसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच कॉलेज ने अपने स्तर पर लगभग सभी संसाधन जुटा लिए। लेकिन भोपाल आयुष संचालनालय जिले से प्रतिनियुक्ति पर गए प्रोफेसरों को वापस नहीं भेज पाई। शर्त अनुसार कमियों को पूरा करने का रविवार को अंतिम दिन है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ ने बताया भोपाल से संविदा भर्ती निकाली जाएगी। जिसके लिए दो-तीन दिन में विज्ञापन जारी होगा। जनवरी-फरवरी में सीसीआईएम निरीक्षण के लिए आएगा। कर्मिया पूरी नहीं होने पर अगले सत्र 2019-20 की मान्यता नहीं मिलेगी।

अायुवेर्दिक काॅलेज में तीसरे चरण के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की।

तीसरे चरण में प्रवेश के लिए आज भी होगा सत्यापन

कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद तृतीय चरण में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी फैकल्टी में प्रवेश के लिए शनिवार से दो दिन के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई। मोहम्मदपुरा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के नए भवन में पहले दिन 25 से ज्यादा विद्यार्थियों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया। पहले चरण में सुबह 10 से दोपहर 2 और दूसरे चरण में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन प्रोफेसरों ने दस्तावेजों की जांच की। रविवार आयुर्वेदिक कॉलेज में सत्यापन होगा। रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन सत्यापन की प्रविष्ठियां की जाना है। 31 दिसंबर को विद्यार्थियों की मैरिट सूची जारी होगी। एक माह से कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई शुरू हो गई है।

UPTET news

Facebook