Important Posts

Advertisement

खुशखबरी! VYAPAM 5,670 माध्यमिक शिक्षक पदों पर करेगा भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Madhya Pradesh Professional Examination Board (VYAPAM) ने एक बार फिर से शिक्षक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कुल 5670 माध्‍यमिक शिक्षक पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों के लिए आवेदन जारी हैं और अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह वेतन 32800 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री धारक और प्राइमरी एजुकेशन डिप्लोमा (दो साल) होना अनिवार्य है। इसके अलावा 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार और B.Ed. धारक उम्मीदवार या B.Ed/ B.L. Ed उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। सिर्फ 21 से 40 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं ओबीसी/ एससी और एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये बतौर आवेदन शुल्क चुकाने होंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या MP Online KIOSK Fee के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन माध्‍यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2018 के तहत होगा। परीक्षा 19 जनवरी 2019 को दो पालियों में होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 09:00 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।


ऐसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर लॉगइन करें। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और “मध्यप्रदेश शासन, स्‍कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्‍यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2018” के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और फिर आवेदन करें। भर्ती नोटिफिकेशन भी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं।

UPTET news

Facebook