Important Posts

Advertisement

लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

सिरोंज| मतदान केन्द्र के शाला प्रभारियों की बैठक में गुरुवार को एसडीएम ने सख्ती भरे अंदाज में समय-सीमा में काम पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी इस दौरान दी।


विधानसभा चुनाव में अनेक स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश प्रशासन द्वारा काफी पहले दिए गए थे। इसके लिए सभी स्कूलों को 25 से लेकर 50 रुपए तक की राशि भी प्रदान की गई। इस राशि से स्कूलों में मरम्मत के अलावा बिजली और पानी का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। सभी स्कूलों में अब हुए कार्याे की समीक्षा के लिए प्रशासन ने गुरुवार को शाला प्रभारियों की बैठक अंबेडकर भवन में बुलाई थी। बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रों से जुड़ी जानकारी ली। जानकारी लेने के दौरान ही उन्होंने कक्ष में बैठे मा शाला रकाबगंज के प्रभारी को बुलाया और पूछा कि उन्हें अब तक क्या जानकारी दी गई है। एसडीएम द्वारा अचानक इस तरह से बुलाने पर शिक्षक सकपका गए। वे एसडीएम के सवालों का सही जवाब भी नहीं दे सकेे। एसडीएम ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए लापरवाह शाला प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बीआरसी नरेश रघुवंशी ने बताया कि जिन स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया है उनमें से अधिकांश पर जरूरी कार्य पूर्ण हो गए हैं। अधिकांश में सिर्फ बिजली संबंधी कार्य ही रह गया है।

UPTET news

Facebook