Important Posts

Advertisement

वर्ग-1 में 2220 और वर्ग-2 में 5704 पद बढ़ाए, 20 तक भर सकते हैं आवेदन

रायसेन| स्कूल शिक्षा विभाग में खाली पड़े शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वर्ग एक और दो के पदों के लिए 20 अक्टूबर तक तारीख बढ़ा दी गई है अब वर्ग तीन के लिए चुनाव के बाद ही विज्ञापन जारी हो पाएगा। तब तक वर्ग तीन की भर्ती प्रक्रिया अटक गई है।


वर्ग-1 और वर्ग-2 के लिए तो विज्ञापन जारी हो गए। पद कम होने के कारण जाे नाराजगी वर्ग-2 के विज्ञापन को लेकर आवेदकों में थी, वह भी पद बढ़ाए जाने के बाद दूर हो गई है। अब वर्ग-1 में जहां 17 हजार से बढ़कर पदों की संख्या 19220 हो गई है, तो वहीं वर्ग-2 में भी 5670 पद बढ़कर 11 हजार 374 पदों की संख्या हो गई है। इस प्रकार दोनों वर्गों के कुल पद मिलाकर 30 हजार से अधिक पद हो गए हैं। हालांकि वर्ग-3 यानी प्राथमिक शिक्षक के लिए विज्ञापन जारी करने का मामला फिलहाल आचार संहिता के कारण उलझ गया है। विज्ञापन आचार संहिता हटने के बाद ही जारी होगा।

अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिन आवेदकों ने पहले से ही स्कूल शिक्षाा विभाग में के उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्ष पात्रता परीक्षा-2018 के लिए आवेदन कर लिया है, उन्हें अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

UPTET news

Facebook