दमोह | अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति के मामले में बार बार जनसुनवाई में
आवेदन देने और अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
शिकायतकर्ता अखिलेश सिंह ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर
जबेरा में अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की गई थी।
जिसकी शिकायत जिला
शिक्षा विभाग कार्यालय में 22 मई और जनसुनवाई में 29 अगस्त को कर चुके हैं
और सप्ताह में कई बार डीईओ सलीम खान एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपना
पक्ष रखते हुए उचित कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेिकन मामले को टाला जा
रहा है।
उन्होंने बताया कि सत्र 2014-15 में प्राचार्य एसके शर्मा एवं अतिथि
शिक्षक समिति ने अतिथि शिक्षक के रक्षा चौरसिया को संस्था में शैक्षणिक
कार्य के लिए अतिथि शिक्षक पद पर रखा गया था जो कि इसके पात्र नहीं थीं
रक्षा ने अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए उन्हीं दिनों उसी
समापांतराल में चौरसिया शिक्षा महाविद्यालय कटंगी जिला जबलपुर से नियमित
छात्र के रूप में बीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण प्राप्त किया।