बालाघाट में एक युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई जिसके द्वारा सुसाइड नोट
में अपने को बेरोजगार होने और शिक्षक भर्ती नहीं होने के कारण आर्थिक
स्थिति खराब होने का कारण बताया गया है।
जानकारी के अनुसार रामपाली थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक अशोक दोहरे
अतिथि शिक्षक है जिन्हें पिछले वर्ष स्कूल से निकाल दिया गया था अपने भर्ती
के लिए अतिथि शिक्षकों द्वारा शासन स्तर पर दबाव बनाया जा रहा था बावजूद
भर्ती नहीं की जा रही थी जिसके चलते अशोक डोहरे बेरोजगार था और उसके परिवार
की आर्थिक स्थिति कमजोर होते जा रही थी बताया गया है कि अतिथि शिक्षक अशोक
दोहरे आगामी शिक्षा कर्मी की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था और वह लगातार
भर्ती होने के लिए निकलने वाली निविदा का इंतजार कर रहा था लेकिन शासन
द्वारा शिक्षा कर्मी की भर्ती नहीं की गई और इसके कारण युवक अशोक अपने आप
को परेशान पा रहा था और उसे मानसिक टेंशन हो रहा था।
इसी के चलते उसके द्वारा 1 दिन पूर्व देर शाम में किसी जहरीली वस्तु का
सेवन कर लिया गया परिजनों द्वारा रामपायली सीएससी सेंटर में भर्ती कराया
गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रात में जिला अस्पताल रेफर किया गया
था, जिला अस्पताल में मौत हो गई मृतक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने को
लेकर एक सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें उसने स्वयं ही आत्महत्या किए जाने
का कारण बताया है लेकिन इस पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वह बेरोजगार
था और शासन स्तर पर शिक्षक की भर्ती नहीं हो रही थी जिसके चलते वह पिछले 5
वर्ष से परेशान था और इसके चलते ही वह आत्महत्या कर रहा है परिजनों का ऐसा
कहना।