Important Posts

Advertisement

17 हजार शिक्षक पदों की भर्ती के लिए कहीं वंचित न रह जाएं हम...

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में शुक्रवार दोपहर बीएड विद्यार्थियों ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। शासन की तरफ से संविदा शिक्षक के लिए 17 हजार पदों पर भर्ती हो रही है।
इसमें आवेदन के लिए विद्यार्थियों को मार्कशीट की आवश्यकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितम्बर है। इसी के चलते वह 20 सितम्बर से पहले बीएड रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
भर्ती की प्रक्रिया आठ वर्ष बाद
स्कूली शिक्षा विभाग के शिक्षक पद के लिए संविदा वर्ग एक का भर्ती विज्ञापन जारी हो गया है। प्रदेश में करीब आठ वर्ष बाद भर्ती की प्रक्रिया हो रही है। इसके लिए काफी विद्यार्थियों ने तैयारी की है। साथ ही पात्र होने के लिए बीएड की पढ़ाई की, लेकिन विक्रम विश्वविद्यालय से बीएड करने वाले विद्यार्थियों का भर्ती में हिस्सा लेने का सपना अधूरा रह सकता है। विक्रम विवि की बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है। इसके चलते शुक्रवार सुबह समस्त विद्यार्थी एकजुट होकर गोपनीय विभाग पहुंचे। यहां से उन्हें कुछ दिन इंतजार करने का आश्वासन मिला। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।

कुलपति और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन
एनएसयूआई नेता जावेद डिप्टी के साथ बीएड के विद्यार्थी कुलपति प्रो. एसएस पाण्डे से मिले। उन्होंने अपनी समस्या बताई और जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की। कुलपति ने भी गोपनीय विभाग के जिम्मेदारों को जल्द रिजल्ट देने के लिए कहा। ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब नहीं हो। इसके बाद विद्यार्थियों ने कलेक्टर कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शासन से संविदा शिक्षक चयन प्रक्रिया के आवेदन बढ़ाने की मांग की। इस दौरान नीलेश कटारिया, चयन तिवारी, नेहा शर्मा, हर्षिता श्रीवास्तव, अरविंद पण्ड्या, सुधीर वर्मा, जीमेश गोले आदि उपस्थित रहे।

UPTET news

Facebook