Important Posts

Advertisement

बीएड में 12 हजार 374 उम्मीदवारों को जारी किए गए अलॉटमेंट लेटर

उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एनसीटीई से एप्रूव्ड कोर्सेस में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए गए हैं। अतिरिक्त राउंड के तहत बीएड में कुल खाली सीट के बराबर संख्या में अलॉटमेंट किया गया है।
बीएड में 12374 सीट खाली हैं। अलॉटमेंट लेटर के आधार पर उम्मीदवारों को 14 सितंबर तक फीस के साथ टीसी, माइग्रेशन, आदि दस्तावेज के साथ फीस भी जमा करनी होगी। एमएड में 373, बीपीएड में 137, एमपीएड में 47, बीएबीएड में 253, बीएससी बीएड में 140, बीएडएमएड में 30 व बीएलएड में सिर्फ 3 उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए हैं। इस अतिरिक्त राउंड के बाद भी सभी कोर्स में सीट खाली रहेंगी। क्योंकि, बीएड को छोड़कर किसी भी कोर्स में खाली सीट की संख्या से कम ही अलॉटमेंट किया गया है।

UPTET news

Facebook