उत्कृष्ट स्कूल और माडल स्कूल के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी है।
7 अगस्त को फिर से काउंसिलिंग होगी और नियुक्ति दी जाएगी। भोपाल से मिले
आदेश के बाद अब शिक्षा विभाग फिर काउंसिलिंग की तैयारी में जुट गया है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले दो माॅडल और चार उत्कृष्ट स्कूलों के
लिए पिछले महीने काउंसलिंग हुई थी। परीक्षा के आधार पर 96 का चयन हुआ था।
इसके बाद काउंसिलिंग में 63 शिक्षक शामिल हुए थे। इसमें बीएड के साथ डीएड
के शिक्षक शामिल थे। मनपसंद स्कूलों में नियुक्ति मिलने पर कई शिक्षकों ने
सहमति जता दी थी और ज्वाइनिंग दे दी थी। इसके बाद भोपाल से बीएड और
स्नातकोत्तर शिक्षक को उत्कृष्ट और माडल स्कूलों में नियुक्ति देने के आदेश
दिए हैं। इस पर शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग निरस्त कर दी है।
भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी है- प्रभारी डीईओ अमर वरधानी ने बताया
भोपाल में हुई बैठक में माडल और उत्कृष्ट स्कूल के लिए डीएड शिक्षकों शामिल
नहीं करने के निर्देश मिले हैं। भर्ती में बीएड और स्नातकोत्तर शिक्षकों
को शामिल करना है। इससे भर्ती निरस्त कर दी है। 7 अगस्त को माणकचौक स्थित
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में फिर से भर्ती रखी गई है।