Important Posts

Advertisement

नोटिस का जवाब नहीं दिया तो तीन शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकीं

भास्कर संवाददाता | मुरैना नोटिस का जवाब न देने पर तीन शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर भरत यादव द्वारा की गई है। वहीं जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत खनैता के सचिव व रोजगार
सहायक को नोटिस से तलब किया कलेक्टर ने जिन तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की है उनमें पीएस दौरावली की शिक्षिका ममता गुर्जर, पीएस सांटा के बुवेन्द्र सिंह और पीएस पुनीत का पुरा के शिक्षक बलवीर सिंह सिकरवार शामिल हैं। इन तीनों शिक्षकों की ड्यूटी वीक्षक के रूप में राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय संस्थान नोएडा उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा डीएलडी के लिए 31 मई से 2 जून तक लगाई गई थी। एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया तो परीक्षा केन्द्र पर नकल प्रकरण बनाए गए थे। इसको लेकर इनसे जवाब तलब किया गया। जवाब प्रस्तुत न करने पर कलेक्टर ने दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।

सरपंच व रोजगार सहायक को नोटिस: वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत नहीं करने पर ग्राम पंचायत खनैता के सचिव व रोजगार सहायक को नोटिस से तलब किया है। खनैता निवासी रामस्वरूप पुत्र जगराम (69) की वृद्धावस्था पेंशन इनके द्वारा स्वीकृत नहीं की गई। इस पर खनैता के सचिव दीवान सिंह और रोजगार सहायक मनोज को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि जवाब सात दिवस के अंदर पेश किया जाए।

UPTET news

Facebook