अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन व सातवें वेतनमान का लाभ मिलना दूर
की कौड़ी बना हुआ हैं। फिलहाल तो अध्यापकों को छठवें वेतनमान का एरियर
भुगतान अब तक नहीं मिला है।
जिसे लेकर अध्यापक परेशान हैं। जिले में लगभग
6000 अध्यापकों को छठवें वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त मिलने का इंतजार
है। शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं। यह
बात पाटी तहसील कार्यालय पर अध्यापकों ने प्रदर्शन करते हुए कही। वहीं
रक्षाबंधन के पूर्व एरियर भुगतान की मांग की। शनिवार को अध्यापक संघर्ष
समिति के बैनर तले सैकडों अध्यापकों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
किया। अध्यापकों की चार सूत्रीय मांगों का आवेदन तहसीलदार के प्रतिनिधि के
रूप मे बीईओ एमएम खान को दिया। गुरूजी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाह,
हेमेंद्र मालवीया, धर्मेंद्र भावसार, नीलेश भावसार, रामेश्वर वर्मा, अजय
गोरे सहित बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद थे।