Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही : नियुक्ति के बाद भी लैब अटेंडेंट पद पर नहीं दी जा रही ज्वाइनिंग

जिले के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद पात्र अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइनिंग दी जा रही है। लेकिन प्राचार्यों की मनमानी के कारण लैब अटेंडेंट (प्रयोगशाला परिचालक) पद पर नियुक्त होने वाले अतिथि शिक्षकों को इस प्रक्रिया से अलग कर दिया गया गया है।
जब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जिले भर में दो दर्जन से अधिक स्कूलों में लैब अटेंड के पद पर नियुक्ति के लिए सूची जारी की गई है। मामले की शिकायत कलेक्टर व सीएम हेल्पलाइन में की गई है।

आवेदक कपिल खरे ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पोर्टल पर जो पद स्वीकृत हो रहे थे, उसके अनुसार उन्होंने आवेदन किया था। जिसके तहत समन्ना हाई स्कूल लैब अटेंडेंट के पद पर उनका चयन हुआ है। जिसके बाद वह शनिवार को ही अपने समस्त दस्तावेज लेकर स्कूल में पहुंचकर अपनी ज्वाइनिंग दे चुके हैं, लेकिन सोमवार को वह पुन: स्कूल पहुंचे तो जिस पद पर तुम्हारी नियुक्ति हुई है वह आऊटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके बाद जब वह संकुल प्राचार्य बीडी अहिरवार के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा पद अशैक्षणिक है। इसलिए चयन रोक दिया गया है। वहीं लिपिक प्रभात सिंह राजपूत का कहना है कि मैं कुछ नहीं कर सकता। जो भी समस्या है कलेक्टर के पास जाओ, जहां शिकायत करना है कर दो। आवेदक ने आरोप लगाया कि जानबूझकर प्रयोगशाला सहायकों को परेशान किया जा रहा है।

UPTET news

Facebook