हरपालपुर| मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
सौंप कर कई ब्लॉकों में आधा महीना बीत जाने के बाद भी पिछले महीने का वेतन
नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।
शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र
दीक्षित की अगुवाई में शिक्षकों ने दिए ज्ञापन के हवाले से बताया कि
आयुक्त शिक्षा विभाग ने पूर्व में आदेश पारित किया था कि सभी शिक्षकों का
वेतन 5 तारीख तक हर हालत में भुगतान किया जाना चाहिए। इस आशय का जिला
शिक्षा अधिकारी ने भी आदेश पारित किया था। लेकिन इन आदेशों के बावजूद
छतरपुर जिले के कई विकासखंडों में पालन नहीं हो रहा है। आधा महीना निकल
जाने के बाद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों ने
बताया कि आयुक्त के आदेशानुसार 5 तारीख तक हर हालत में वेतन का भुगतान किया
जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले माह शिक्षक कांग्रेस के सदस्य कलेक्टर
कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।