एजुकेशन रिपोर्टर | ग्वालियर जिले के 2113 स्कूलों में लगभग 1400 अतिथि शिक्षकों चयन होना है,
लेकिन पोर्टल पर खाली सीटों की जानकारी अपडेट नहीं होने से अतिथि शिक्षकों
का चयन अब तक नहीं हो सका है। इससे लगभग 1.72 लाख छात्रों की पढ़ाई
प्रभावित हो रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों
की जानकारी अपडेट करा रहा है। इसकी जिम्मेदारी संकुल प्राचार्यों को दी गई
है। 23 अगस्त तक गेस्ट फैकल्टी मॉनीटरिंग सिस्टम (जीएफएमएस पोर्टल) पर
शिक्षकों के खाली पदों की सूची स्कूलवार अपडेट होगी। इसके बाद नए सिरे से
अतिथि शिक्षकों का चयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जाएंगे।
पद्मा विद्यालय में 6 विषयों 9 शिक्षकों के पद खाली: पद्मा विद्यालय
में अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृत व कॉमर्स विषय के 9
शिक्षकों के पद खाली हैं। इन विषयों को पढ़ाने के लिए न तो नियमित शिक्षकों
की तैनाती की गई है न ही अब तक अतिथि शिक्षकों का चयन हो सका। इससे
छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हालांकि प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव
का कहना है कि उन्होंने विकल्प के तौर पर ऐसे विषयों को पढ़ाने के लिए उन
शिक्षकों की ड्यूटी लगा रखी है जो दूसरे विषय के भी एक्सपर्ट हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से खुलेगी लिंक: अतिथि शिक्षकों का चयन करने
से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग फिर से लिंक खोल सकता है।
इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है ताकि सभी स्कूलों में अतिथि
शिक्षकों का चयन किया जा सके। पहले चरण में ऐसे अतिथि शिक्षकों का चयन किया
गया था, जिन्होंने पिछले वर्ष ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे शिक्षकों
का स्कोर कार्ड मान्य किया गया था।
डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक से पोस्टिंग की मांग करते टीचर्स।
जिले में कितने कहां खाली हैं पद
स्कूल शिक्षक खाली पद छात्र संख्या
हायर सेकंडरी 798 418 23,984
हाईस्कूल 313 272 6364
मिडिल स्कूल 1505 480 50121
प्राइमरी स्कूल 3773 242 92348
कितने
शिक्षकों के पद खाली हैं, इसकी जानकारी 23 अगस्त तक एजुकेशन पोर्टल पर
संकुल प्राचार्य अपडेट करेंगे। इसके साथ ही 7 शिक्षकों की स्थायी पोस्टिंग
होने तक अस्थायी तौर पर पोस्टिंग अभी निगम क्षेत्र के स्कूलों में कर रहे
हैं। संजीव शर्मा, सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग
7 माह से पोस्टिंग का इंतजार
3 महीने पहले दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आए 7 शिक्षकों को अब
तक पोस्टिंग का इंतजार है। 4 जून को 25 शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर के
तहत डीईओ कार्यालय में ज्वाइनिंग दी थी। इनमें से 18 शिक्षकों की अब तक
पोस्टिंग इसलिए नहीं हो सकी, क्योंकि ऐसे शिक्षकों की पोस्टिंग ग्रामीण
स्कूलों में की जानी थी। शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्र के जिन ग्रामीण
क्षेत्र स्कूलों का चयन किया था, वे अब नगर निगम सीमा में आ चुके हैं। इससे
शिक्षकों की पोस्टिंग का मामला अटका हुआ है। ऐसे शिक्षकों ने मंगलवार को
सहायक संचालक संजीव शर्मा से मिलकर पोस्टिंग की मांग की। शिक्षकों का कहना
है कि पोस्टिंग नहीं होने से उन्हें 3 माह से वेतन भी नहीं मिला।