मप्र शिक्षक संघ ने ई-अटेंडेंस और घोषणानुरूप शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण
के लिए कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर आशीष गुप्ता को मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह
कुशवाह उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष कुशवाह ने बताया कि योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक,
व्याख्याता, प्राचार्यों को वरिष्ठ वेतनमान प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान
अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिया जाए। क्योंकि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने
फूट डालो और शासन करो की नीति अनुसार शिक्षक के पद पर मृत संवर्ग में डाल
में डाल दिए हैं। इस कारण नियमित शिक्षक तमाम योग्यताएं, वरिष्ठ वेतनमान
एवं लंबे अनुभव के बाद भी अपने मूल नियुक्ति पद पर ही बना हुआ है। वहीं
अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक केडर के रूप में संशोधित किया जाए।
क्योंकि मंत्रिमंडल के निर्णय के निर्णय में इन्हें सहायक शिक्षक, शिक्षक,
व्याख्याता आदि पदों पर संविलियन न कर पुन: पृथक केडर तैयार कर प्राथमिक
शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के रूप में संविलियन
का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर सुरेंद्र बादल, देवीनंदन सोनी, उमाशंकर
त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, धीरज त्रिपाठी, जितेंद्र शिवहरे, दिनेश सिंह,
महेंद्र सिंह, राधाकांत शर्मा, देवेंद्र, अमरीश पांडे, भानू प्रताप, योगेश,
अशोक पवैया आदि मौजूद रहे।