Important Posts

Advertisement

दुधिया में पदस्थ शिक्षक का सांवेर स्थानांतरण होने पर दी विदाई

शासकीय हाईस्कूल दुधिया में पदस्थ शिक्षक मुकेश निगम का स्थानांतरण उनके गृहगांव सांवेर हो गया है। बुधवार को हाईस्कूल में विदाई समारोह आयोजित किया।
शिक्षक परिवार व शाला प्रबंधन समिति सदस्याें ने शिक्षक निगम का शाॅल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। कंवरलाल दड़िंग, भारतलाल टांक, दीपक शुक्ला ने कहा निगम ने 20 साल से अधिक सेवाएं दी। सभी ने अनुभव साझा किए। संचालन ओमप्रकाश बैरागी ने किया। मौके पर अखिलेश निगम, महेश नागदा आदि शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook