हरदा| मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों की क्रमिक भूख हड़ताल रविवार को
पांचवें दिन भी जारी रही। इस दौरान बलराम चौक पर अतिथि शिक्षकों ने
मंत्रोच्चार के बीच सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इसके बाद मांगों
को लेकर उन्होंने नारेबाजी की।
सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में एवं
ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को लाभ न दिए
जाने के कारण अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है। इसी के चलते अतिथि शिक्षक
क्रमिक भूखहड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान वशिष्ठ यादव, दीपक शुक्ला,
संतोष यादव, अजयशंकर शर्मा, मिथुन इवने, सत्यनारायण बावनिया, रामकृष्ण पाल,
शैलेंद्र यादव, बृजेश लाठी, अमित देवहारे, गोपाल कलम सहित अन्य अतिथि
शिक्षक मौजूद थे।