Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन, इस बार प्रक्रिया में संशोधन भी हुए

सागर. सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, यह 28 जुलाई तक चलेगी। मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में रखा जाएगा। हालांकि अभी सरकार की ओर से वेतन का निर्धारण नहीं किया गया है। अतिथि शिक्षक के लिए पोर्टल पर डाली गई स्कूलों की सूची में रिक्त पदों को देखकर संबंधित आवेदक को चार स्कूल चयनित करना होंगे।
सबसे ज्यादा स्कोर वाले को पहले, फिर उसके बाद दूसरे स्कूलों में पदस्थापना की जाएगी। स्कूल की एसएमपीसी समिति द्वारा शिक्षकों का चयन किया जाएगा, जबकि मानदेय सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा। नई प्रक्रिया के तहत विद्यालय द्वारा आवेदकों से यह शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उन पर किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। आदेश के अनुसार आवेदन को पोर्टल के अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में जाकर पर्सनल लॉगिन रजिस्ट्रेशन पर च्वाइस फिलिंग करना होगी कि वह किस स्कूल में सेवा देना चाहता है, लेकिन वर्तमान में पोर्टल खुलने में समस्या आ रही है। स्कूलों की पोस्ट ही नहीं दिखाई दे रही है।
प्राथमिक व मिडिल के लिए प्रक्रिया
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के लिए आवेदनों को 9 से 12 जुलाई तक जीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकृत तथा सत्यापित आवेदकों द्वारा पूर्व में दर्ज परीक्षा के विषय/ प्राप्तांक/ आधा नंबर में संशोधन किया जा सकता है।
आवेदन द्वारा 14 जुलाई से 21 जुलाई तक स्कोर कार्ड सहित विद्यालय को आवेदन प्रस्तुत करना है।
24 जुलाई को विद्यालय स्तरपर एसएमसी द्वारा पैनल तैयार कर गुणानुक्रम से आवेदकों को बुलाना है।
25-26 जुलाई को मेरिट में आए आवेदकों को विद्यालय में उपस्थिति देनी है।
28 जुलाई को संकुल प्राचार्य द्वारा विद्यालयों में दी गई शिक्षकों की उपस्थिति को पोर्टल पर अपलोड करना है।
हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के लिए
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में आवेदक द्वारा विद्यालय का चयन पोर्टल पर 14 से 17 जुलाई तक किया जाएगा।
पोर्टल पर स्कूल वार विषयवार पैनल जनरेशन 19 जुलाई तक करना होगा।
एसएमडीसी द्वारा पैनल अनुमोदन 20 जुलाई, चयनित आवेदकों को 22 जुलाई तक विद्यालय में उपस्थिति देना और 24 को संकुल प्राचार्य द्वारा उपस्थित शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
गत वर्ष की संख्या के हिसाब से होगी भर्ती
इसके बाद वर्ष 2017-18 के नामांकन के आधार पर अतिथि शिक्षकों की संख्या का आंकलन किया जाएगा। आवेदक द्वारा चाहे गए विद्यालय में निर्धारित तिथि तक पोर्टल जनरेटेड स्कोर कार्ड के साथ प्रस्तुत करना होगा। बगैर स्कोर कार्ड के आवेदन मान्य नहीं होगा।
स्कूल में प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के आधार पर स्कूल स्तर पर मेरिट के आधार पर तैयार पैनल का अनुमोदन एसएमपीसी द्वारा किया जाएगा। पैनल को विद्यालय, संकुल विद्यालय के सूचना पटल पर लगाया जाएगा। वेतन का निर्धारण नहीं
किया गया है।

UPTET news

Facebook