भास्कर संवाददाता | सागर शासकीय स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों के विरुद्ध अतिथि
शिक्षक रखे जा रहे हैं। इसके लिए च्वाइस फिलिंग करने का अंतिम दिन सोमवार
को है। पोर्टल की समस्या जस की तस बरकरार है। कभी अच्छे से काम करता है तो
कभी बंद हो जाता है।
जिले में करीब 3 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती
प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल स्तर तक होना है। अावेदक सपना तिवारी
बताती हैं कि पूरे तीन दिन परेशान होने के बाद वे च्वाइस फिलिंग कर सकी
हैं।
ऐसे में बेरोजगार अपने फॉर्म लेकर सीधे स्कूल पहुंच रहे हैं, जहां
प्रिंसिपल द्वारा उन्हें यही कहा जा रहा है कि ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग के
आधार पर ही इस बार भर्ती होना है। ऐसे में 23 जुलाई की शाम तक हर हाल में
च्वाइस फिलिंग कर ही लें। विभिन्न जगहों से आवेदकों को यह सलाह भी दी जा
रही है कि पोर्टल की समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, ऐसे में असुविधा
से बचने के लिए रविवार तक सभी च्वाइस फिलिंग कर ही लें। मामले में डीईओ
संतोष शर्मा का कहना है कि फिलहाल पोर्टल की समस्या भोपाल स्तर से सुधार दी
गई है। कुल कितने आवेदन आए, इसकी जानकारी 24 जुलाई को ही पता लग सकेगी। 26
जुलाई तक सभी पात्र अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग स्कूलों में हो जाएगी।