वझर गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ
रामदत्त सिंह गौड़ को दाहिने हाथ व पैर में कलवा लगा है। इसकी वजह से उन्हें
बोलने में भी परेशानी होती है।
इससे उन्होंने 31 मार्च 2018 को निर्धारित
फार्म नंबर 28 प्रस्तुत कर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी। लेकिन
अभी तक स्वैच्छित सेवानिवृत्ति का आदेश जारी नहीं हुआ है। इससे वे नया
शिक्षण सत्र शुरू होने पर रोजाना स्कूल पहुंच रहे हैं। लेकिन स्कूल के
प्रधान पाठक मंजी बरडे उन्हें उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं दे रहे हैं।
इससे सहायक शिक्षक को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में
उन्होंने निवाली बीईओ को भी जानकारी दी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इसके
बाद सहायक शिक्षक ने कलेक्टर को आवेदन देकर उपस्थित पंजी पर हस्ताक्षर
करने की अनुमति दिलाने व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आदेश जारी करने की मांग की
है।
लकवा लगने पर बेटे पहले ही छोड़ चुके हैं साथ- शिक्षक ने बताया कि दो
साल पहले लकवा लगने पर बेटे पहले ही मेरा साथ छोड़ चुके हैं। अब विभाग भी
साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में मैं खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं। तीन माह
से वेतन नहीं मिलने से घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है।