Important Posts

Advertisement

कम मानदेय पर पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक, बंद हो ऑनलाइन प्रक्रिया

भास्कर संवाददाता | मिहोना

पिछले दस साल से जिले के विभिन्न स्कूलों में अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय पर छात्रों को अध्यापन कार्य करा रहे हैं। लेकिन शासन ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया कर दी है, जिसके कारण 90 फीसदी अतिथि शिक्षक ज्वॉइन नहीं हो सकेंगे। उनके कार्य को देखते हुए शासन द्वारा ऑनलाइन भर्ती बंद करनी चाहिए।


यह बात मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ समिति के सदस्य विकास गुप्ता ने शुक्रवार को तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कही। संघ के सदस्यों ने बताया भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद कई वर्षों से स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को बेदखल कर दिया जाएगा। जबकि वह पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं। संघ के लोगों ने स्पष्ट किया है कि 15 जुलाई तक ऑनलाइन भर्ती पर रोक नहीं लगाई गई तो संघ के सदस्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र सिंह राजपूत, अम्बरीश कौशिक, कृष्णकांत शर्मा, सतेन्द्र सिंह चौहान, राजेश सिंह गौर, अखिल श्रीवास्तव, आशू श्रीवास्तव, वीरबहादुर सिंह राजावत, शीतल प्रसाद पाल, सुरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र कुमार, रामप्रकाश सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

UPTET news

Facebook