खंडवा | अतिथि शिक्षक संगठन ने शुक्रवार को अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती
रोकने, नियमितिकरण व वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष ओपी प्रजापति ने बताया शासन द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन
प्रक्रिया से ऐसे अतिथि शिक्षक, जो वर्षों से पढ़ा रहे हैं, साथ ही
इन्होंने शासन को अपने जीवन का अमूल्य समय दिया है। इस प्रक्रिया के शुरू
होने के बाद वह सीधे बाहर हो जाएंगे। शिक्षक संगठन ने ऑनलाइन प्रक्रिया को
तत्काल बंद करने व समान वेतन व समान कार्य नीति लागू करने की मांग की है।