गुना| अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भी
धरना प्रदर्शन किया। इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों ने अतिथि शिक्षक संगठन
समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर मप्र सरकार के उस आदेश की प्रतियां भी जलाई
जिनमें पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कोई लाभ नहीं देने की बात कही
गई है।
अतिथि शिक्षकों द्वारा सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया जा रहा
है। वहीं अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। अतिथि
शिक्षक आन लाइन प्रक्रिया बंद किए जाने व वर्तमान सत्र के आदेश शीघ्र जारी
कर पूर्व कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पुन रखे जाने व मानदेय बढ़ाने की मांग
को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक
शामिल हैं।