Important Posts

Advertisement

जिले के 120 स्कूलों में 1 हजार अतिथि शिक्षकों की इसी महीने होगी नियुक्ति

जिले के 120 हाईस्कूल और हायरसेकंडरी स्कूल में एक हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भोपाल से आदेश जारी हो गए हैं। इसी माह में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षक विहीन, एक शिक्षक एवं जहां विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शिक्षक कम है वहां अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्राइमरी में 26 जुलाई तथा हाई स्कूल व हायर सेकंडरी में 22 जुलाई नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।

डीईओ केसी शर्मा के अनुसार नियुक्ति में पारदर्शी तथा योग्य अभ्यर्थी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है। जिले के 55 हाईस्कूल और 65 हायर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती होना है। पदों का सत्यापन किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक शनिवार तक आवेदन में संशोधन करवा सकते हैं। इसके बाद च्वाईस फिलिंग कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कुछ इस तरह रहेगा शेड्यूल- 21 जुलाई तक आवेदक द्वारा स्कोर कार्ड सहित स्कूल का चयन। 24 जुलाई को विद्यालय स्तर पर एसएमसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन व आवेदक को आमंत्रित किया जाएगा। 26 जुलाई तक आवेदकों की विद्यालय में उपस्थिति। 28 को संकुल प्राचार्य आवेदक की उपस्थिति की जानकारी अपलोड करेंगे।

हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में 17 जुलाई तक आवेदक द्वारा विद्यालय का चयन। 19 को जीएफएमएस पोर्टल पर विद्यालय व विषयवार पैनल का जनरेशन।20 को विद्यालय स्तर पर एसएमडीसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन, 21 तक पैनल में शामिल आवेदक द्वारा संबंधित स्कूल को स्वीकृति। 22 को आवेदकों की विद्यालय में उपस्थिति तथा 24 जुलाई को संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की उपस्थिति की जानकारी अपलोड की जाएगी।

UPTET news

Facebook