Important Posts

Advertisement

3422 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा

प्रदेश 357 सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त 3422 पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने जून में परीक्षा ली है। इसमें 40 से ज्यादा विषयों के 25 हजार से ज्यादा आवेदकों ने हिस्सा लिया है।
नए कॉलेजों में स्वीकृत पदों को भरने के लिए छात्रों और उम्मीदवारों ने शासन से मांग की है कि इसी परीक्षा के पद बढ़ाकर नतीजे घोषित किए जाएं, ताकि नए कॉलेजों को भी नए सत्र से ही स्थायी शिक्षक मिल सकें।

नए कॉलेजों में भर्ती का इंतजार

 प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3422 पद रिक्त हैं। नए कॉलेजों के पद भी जोड़े दिए जाएं तो पांच हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। शासन ने सिर्फ 3422 पदों के लिए परीक्षा ली है। अगर इसी परीक्षा में पद बढ़ा दिए जाएं तो शासन का पैसा भी बच जाएगा और ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को नौकरी भी मिल जाएगी। इस विषय में हमने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। राकेश सेन, विवेक गुप्ता, गार्गी सिंह- सभी उम्मीदवार

खाली पदों की गणना कर भर्ती करेंगे

 नए सरकारी कॉलेजों के लिए शैक्षणिक और अशैक्षणिक पद स्वीकृत किए हैं। फिलहाल इन पर भर्ती नहीं होगी। पीएससी से होने वाली भर्ती के बाद खाली पदों की गणना करेंगे। उसके बाद ही नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इस सत्र में गेस्ट फेकल्टी से ही नए कॉलेजों में पढ़ाई कराए जाएगी। जगदीश जेटिया, रीजनल डायरेक्टर उच्च शिक्षा

UPTET news

Facebook