उज्जैन | पदोन्नति की मांग को लेकर नियमित शिक्षक संवर्ग कोर ग्रुप द्वारा
22 जुलाई से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
उज्जैन जिला कोर ग्रुप समिति के
मानसिंह चौहान, अनोखीलाल शर्मा, अनिल नामदेव, दिनेश सक्सेना, जगदीश सिंह
केलवा, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि ने बताया प्रत्येक कर्मचारी को सेवा अवधि
में न्यूनतम दो पदोन्नति देना अनिवार्य होने के बावजूद प्रदेश के नियमित
शिक्षक संवर्ग, जिसमें सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक को 30 से 35
वर्ष सेवा करने पर भी पदोन्नति नहीं दी जा रही है। इसके लिए 22 जुलाई से
भोपाल में धरना आैर 29 जुलाई को पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव
किया जाएगा। 22 जुलाई को भोपाल में सभी जिलों के नियमित शिक्षक संवर्ग
द्वारा धरना दिया जाएगा आैर 23 से 28 जुलाई तक धरना होगा। 29 को
मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति आैर इच्छा
मृत्यु का ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।