Important Posts

Advertisement

200 से ज्यादा शिक्षकों ने धरने के लिए ली छुट्टी

रतलाम |दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक बुधवार को गुलाब चक्कर में धरना देंगे। 200 से ज्यादा शिक्षकों ने छुट्टी ली है। कई शिक्षक आधा दिन का अवकाश लेकर दोपहर बाद धरने में पहुंचेंगे। संघ के सर्वेश माथुर ने बताया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


संयुक्त मोर्चा डीईओ से मिला- शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने और सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि के संबंध में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी डीईओ से मिले और उन्हें बताया किसी भी शिक्षक को लिखित में प्रशिक्षण की सूचना नहीं दी गई। बहिष्कार के बाद शिक्षक शाला पहुंचे थे। इससे कैसे वेतन काटा जा सकता है। इस पर डीईओ ने कहा शिक्षक मेरे ही परिवार के अंग है। उनका किसी प्रकार का अहित नहीं होगा। प्रमोद पाठक, सर्वेश माथुर, नरेंद्रसिंह चौहान, हेमंत राय, रामप्रसाद गेहलोत, सुरेश जोशी, मिथलेश मिश्र आदि मौजूद थे।

UPTET news

Facebook