बुरहानपुर | राज्य
में 1 अगस्त से स्कूलों में शिक्षकों को एंड्रायड मोबाइल से हाजिरी लगाना
होगी एंड्रायड मोबाइल में नेटवर्क ना होने के बाद भी शिक्षक alt147 एम
शिक्षा मित्र एप्प के द्वारा ऑनलाइन भी हाजरी दर्ज करा सकेंगे | यह
व्यवस्था उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 1 अगस्त के सभी स्कूलों में लागू हो
जाएगी |
सभी शिक्षकों को 31 जुलाई तक एम शिक्षा मित्र एप्प को डाउनलोड करने
का समय दिया है |
सभी जिलों में शिक्षा मित्र के द्वारा
हाजिरी लगाई जाने के लिए और इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए तहसील स्तर पर
प्रशिक्षण प्रारंभ हो गए हैं | एम शिक्षा मित्र एप्स के द्वारा स्कूल में सभी शिक्षकों के साथ चपरासी को भी एम शिक्षा मित्र पर हाजिरी लगाना होगी |
जिला शिक्षा अधिकारी को भी एम शिक्षा
मित्र एप्प के माध्यम से अपनी हाजिरी दर्ज कराना पड़ेगी जिसके लिए शनिवार के
दिन रिसोर्स पर्सन प्राचार्य प्रशिक्षण के माध्यम से एम शिक्षा मित्र से
हाजिरी की दर्ज कराने के बारे में बताएंगे | प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को
ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाना सिखाया जाएगा |
शिक्षकों को हाजिरी लगाने के लिए एम
शिक्षा मित्र एप को 31 जुलाई तक डाउनलोड करना पड़ेगा और शिक्षा विभाग के
द्वारा 15 दिन प्रैक्टिस करने के लिए दिए गए हैं, उसके बाद शिक्षक अपने
रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | हाजरी के द्वारा ही सितंबर महीने का वेतन भी
दिया जाएगा |
एम शिक्षा मित्र एप में शिक्षा विभाग
की सभी गतिविधियां हैं और सभी सरकारी योजनाओं को भी मोबाइल पर देख सकेंगे
हाजिरी लगाने के लिए नेटवर्क ना होने पर भी मैसेज निशुल्क रहेंगे |
इंस्पायर अवार्ड योजना कक्षा छठवीं से
दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रारंभ की गई है जिसमें 31 जुलाई तक
सभी विषयों पर उपाय मांगे हैं | सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने उपाय
पोर्टल पर अपलोड करना होंगे | पूरे देश में प्रारंभ की गई इस योजना में 10
होंगे आइडिया मांगे गए हैं |