खरगोन |मप्र शिक्षक संघ के प्रयासों के कारण जनजातीय कार्य विभाग के
सहा. शिक्षक व शिक्षक को 30 साल की सेवा पर तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के
आदेश जारी हुए हैं। 1000 शिक्षकों को लाभ मिलेगा। लाभ 1 अप्रैल 2014 से 30
वर्ष की सेवापूर्ण करने वाले सेवारत व सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिलेगा।
लछीराम इंगले व क्षत्रवीरसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रांतीय इकाई ने 5
सितंबर 2017 शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री निर्णायक चर्चा की थी। मंत्री
लालसिंह, वित्त मंत्री जयंत मलैया से मंजूरी दिलाने से मांग पूरी हुई है।