Important Posts

Advertisement

सहायक अध्यापकों को छात्रावास अधीक्षक बनाने की मांग

भास्कर संवाददाता | आलीराजपुर वर्तमान में जिले में चल रही छात्रावास अधीक्षक भर्ती प्रक्रिया में सहायक अध्यापकों को अवसर देने की मांग मप्र राज्य कर्मचारी संघ व अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने की है। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने कहा जिले में जब खंड स्त्रोत समन्वय सहायक शिक्षक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अध्यापक बन सकते हैं तो सहायक अध्यापक छात्रावास अधीक्षक क्यों नहीं।


इसलिए कलेक्टर व जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त से मुलाकात कर आवेदन के माध्यम से सहायक अध्यापकों को भी छात्रावास अधीक्षक के पदों पर आवेदन करने देने की मांग की है। साथ ही संघ ने मांग की है कि निष्पक्ष रूप से चयन प्रक्रिया के माध्यम से सभी विकासखंड बीआरसी व बीईओ जोबट तथा आजादनगर के पदों पर भी आवेदन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया की जाए। उक्त पदों पर भी कार्यरत बीईओ आजादनगर व जोबट के बीईओ एक वर्ष से भी अधिक समय से एसी व डीपीसी के पदों पर कार्य कर रहे हैं ऐसे में विकासखंड़ों में भी आवेदन के माध्यम से चयन प्रक्रिया की जाए। वहीं जिले में जनशिक्षक एवं बीएसी की भर्ती प्रक्रिया भी अधर में पड़ी है। गत दिनों सीएसी व बीएसी के आवेदन आमंत्रित किए थे लेकिन आज प्राप्त आवेदनों की सूची भी जारी नहीं की गई। इस अवसर पर संघ के संगठन मंत्री गुलसिंह सोलंकी, रामसिंह तोमर, शिवराज डावर, थानसिंह डिमच, बैथालाल ओहरिया, योगेश साहू, राजू डुडवे, वालसिंह रावत, भुवान मौर्य, धर्मेंद्र अवास्या, राकेश खेड़े, अजय डावर, रायसिंह गौड़ सहित संघ सदस्यों उपस्थित थे।

UPTET news

Facebook